भारतीय सेना का लड़ाकू डॉग 'Zoom' (Army Assault Dog) शहीद हो गया है. शुक्रवार को श्रीनगर के चिनार कोर मुख्यालय पर सैन्य अधिकारियों ने जाबांज 'जूम' को श्रद्धांजलि (Tribute to 'Zoom') दी. सेना के असॉल्ट डॉग जूम की मदद से अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था. इस मुठभेड़ के दौरान जूम को दो गोलियां लगी थीं. सेना के मुताबिक गोली लगने के बाद भी जूम आतंकवादियों से मुकाबला करता रहा.
Pakistan: लंदन के बाद अमेरिका में लगे पाकिस्तानी मंत्री के खिलाफ 'चोर-चोर' के नारे, देखें VIDEO
गोलियां लगने के बाद भी किया मुकाबला
बता दें कि जूम 10 महीनों से भारतीय सेना के उत्तरी कमांड में स्थित 15वें कॉर्प्स के लिए आतंकियों से लोहा ले रहा था. 10 अक्टूबर की सुबह अनंतनाग के कोकरनाग में एक ऑपरेशन शुरू हुआ था. यहां एक घर में आतंकवादी छुपे थे. जूम को ये घर खाली करने का काम सौंपा गया था, जूम ने आतंकवादियों की पहचान की और उन पर हमला किया. इस मुठभेड़ में जूम को 2 गोली लगी. जहां इलाज के दौरान जूम ने दम तोड़ दिया.
Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज