Chinyalisaud: एक लड़का नदी के बहाव वाली जगह पर भयानक दलदल में फंस गया. दलदल इतना भयानक था कि यह लड़का खुद से एक कदम भी आगे पीछे नहीं हिल पा रहा है. वहीं, आस-पास खड़े लोग इस लड़के की बेबसी पर अफसोस जताते दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरफ, क्यूआरटी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लड़के को सुरक्षित बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल
ये खतरनाक वीडियो उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के चिन्यालीसौड़ के मणिगांव का है. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हुआ. दर्शक इसे देखकर हैरान हो गए. बताया जा रहा है कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हालात को देखते हुए जिले के डीएम ने किसी भी तरह के खतरे की स्थिति में हेलीकॉप्टर (Helicopter) से भी रेस्क्यू के निर्देश दिए, लेकिन हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं पड़ी.