Punjab News: पंजाब के लुधियाना में प्रेमी परमप्रीत सिंह संग घर से भागी 24 साल की जसपिंदर कौर की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है, और उसका शव परमप्रीत सिंह के ही स्टड फार्म से बरामद हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: हाथी की होशियारी के कायल हुए लोग...करंट से बचने के लिए किया ये काम...देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि जसपिंदर घर से 12 तोला सोना और 20000 हजार रुपये कैश लेकर परमप्रीत और उसके एक दोस्त के साथ घर से गई थी. लेकिन, उसी दिन कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और फिर उसे नहर में फेंक दिया लेकिन पानी कम होने की वजह से जब शव नहीं डूबा तो आरोपियों ने शव को जलाकर स्टड फार्म के पीछे गड्ढे में दबा दिया गया. जिसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में जेसीबी की मदद से निकाला गया. मामले में परमप्रीत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है.