The Great Khali Viral Video : WWE के पूर्व स्टार 'द ग्रेट खली' (The Great Khali) टोल प्लाजा (toll plaza) कर्मचारियों से हुई लड़ाई के चलते सुर्खियों में हैं. खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें कर्मचारियों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. पंजाब (Punjab) के फिल्लोर टोल प्लाजा कर्मचारियों ने दावा किया कि ID Card मांगे जाने पर खली भड़क गए और उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. ये मामला तब हुआ जब खली जालंधर से करनाल जा रहे थे. कर्मचारियों ने खली पर बैरियर हटाकर अपनी कार निकाल ले जाने का भी आरोप लगाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक कर्मी खली को बैरियर हटाने से रोकता है तो वो उसे बाजू से पकड़कर हटा देते हैं.
ये भी देखें । UP: एक बाइक पर 7 सवारी...पुलिस ने रोका तो हंसते हुए कहा- सर आइसक्रीम खाने जा रहे...Video Viral
हालांकि, खली ने सभी आरोपों के खारिज करते हुए कहा कि टोल कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए उनकी कार में घुस रहा था और उसे ऐसा करने से रोकने पर ही विवाद हुआ. खली ने ये भी कहा कि टोल कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें