Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रेमी जोड़े की शादी के दौरान गजब का ट्विस्ट देखने को मिला. यहां मंडप में दुल्हन सज-संवरकर कर बैठी थी, तभी अचानक दूल्हा मौके से गायब हो गया. दुल्हन मंडप में काफी देर तक इंतजार करती रही. जब उसे फोन कर जानकारी ली, तो पता चला कि वह भागने की तैयारी में है. इसके बाद दुल्हन मंडप से उठकर दूल्हे को पकड़ने निकल गई. करीब 20 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद महिला ने बस में बैठे दूल्हे को पकड़ लिया. काफी देर तक दोनों के बीच सड़क पर ड्रामा हुआ. इसके बाद मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
जानकारी के मुताबिक बरेली के पुराना शहर की रहने वाली युवती का ढाई साल से बदायूं जनपद के बिसौली के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों ने बदनामी से बचने के लिए उसकी शादी कराने को तैयार हो गए. लेकिन शादी से ठीक पहले ही मौके से प्रेमी फरार हो गया. जिसके बाद दुल्हन ने मंडप से भागे दूल्हे को करीब 20 किलो मीटर तक पीछा कर पकड़ा और उससे शादी की.