राजधानी दिल्ली में NH-8 पर कार लूट की घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने युवक को पिस्टल (pistol)दिखाकर एक कार की चाबी छीनी. फिर कार लेकर वहां से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित युवक ने बताया कि हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने उसकी कार लूट ली.FIR में पीड़ित युवक ने बताया कि वह 29 अक्टूबर को वह सुबह 5 बजे टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) कार रोककर एटीएम से पैसे निकालने उतरा. उसके साथ लड़का और लड़की भी खड़े थे. तभी वहां हथियारों से लैस तीन बदमाश आए. उन्होंने राहुल को पिस्टल दिखाई और कार की चाबी मांगी.
ये भी पढ़े :मातम में बदला छठ का उल्लास, मरम्मत कर खोला था 143 साल पुराना ब्रिज
पिस्टल दिखा लूट ली कार
राहुल ने विरोध किया तो बदमाश उसे जान से मार डालने की धमकी देने लगे. धमकी से डरकर राहुल ने उन्हें कार की चाबी दे दी. फिर बदमाशों ने कार स्टार्ट की और वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने वहां खड़े लड़के और लड़की को कुछ नहीं किया. सीधे उसी के पास आए और पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. राहुल ने तुरंत कैंट पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज (cctv)को भी अच्छे से खंगाला जा रहा है.
ये भी देखे:आजम खान को लेकर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान- कहा, BJP का रवैया दुश्मनी जैसा