विवादों के बीच घिरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर नोएडा (Noida) के GIP मॉल के सिनेमाघर में दर्शकों (Viewers) के हंगामे का एक मामला सामने आया है. मंगलवार शाम थिएटर में फिल्म देख रहे दर्शकों ने फिल्म बीच में रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी सिनेमाघर पहुंचे और फिल्म को दोबारा शुरु करवाया गया.
ये भी देखें । Children Vaccination: एक मिनट में जानिए 12-14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस
पुलिस की मानें तो AC में खराबी के चलते फिल्म को बीच में रोका गया था. अलीगढ़ (Aligarh) में भी फिल्म के खराब प्रिंट को लेकर दर्शकों ने खूब बवाल मचाया. खराब प्रिंट के साथ ही दर्शकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है लेकिन थिएटर में उनसे टैक्स सहित पैसे वसूले गए.
वहीं मुंबई में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इस दौरान युवा मोर्चा के लोग फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की भी मांग करते नजर आए.