ओडिशा (Odisha)के क्योंझर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 11 बच्चों की मां को उसके पति ने इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि उसने नसबंदी (Vasectomy)का ऑपरेशन करा लिया था. इस शख्स को महिला का ऑपरेशन (surgery)करवाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने पत्नी को घर में घुसने पर हमला करने की धमकी दे डाली. पति की धमकी के बाद पत्नी 15 फरवरी से गांव में ही एक पेड़ के नीचे रह रही है.
ये भी देखे: साहिल फ्रिज में छिपा रहा था शव और बाहर पहरा दे रहे थे पिता समेत 4 लोग
ऑपरेशन से अपवित्र हो गई पत्नी!
बता दें कि महिला का नाम जानकी देहुरी है और वह आदिवासी(Aboriginal) है. पति का कहना है कि डाक्टर के ऑपरेशन किए जाने के बाद पत्नी अपवित्र हो गई है.
ये भी पढे:कोहरे का कहर, एक के बाद एक आपस में टकराई 15 से 20 गाड़ियां...Video Viral