Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में दोबारा ब्लास्ट होने की खबर फेक पाई गई है. दरअसल, मंगलवार दोपहर को खबर आई थी कि 24 घंटे के अंदर मोहाली शहर में दूसरा ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ऐसी झूठी अफवाह फैलाकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है.
मोहोली के SSP विवेक शील सोनी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया. उन्होंने कहा कि मोहाली में दूसरा ब्लास्ट नहीं हुआ है. इसके साथ ही SSP ने दावा किया कि बीती रात हुए विस्फोट के दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Inflation in India: क्या आपको पता है देश में कितनी महंगाई है? देखिए अपने किचन का बजट
बता दें सोमवार रात मोहाली के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर बड़ा धमाका हुआ था. इस हमले में रॉकेट लॉन्चर प्रयोग किया गया था. इसी को लेकर पंजाब भर में अर्ल्ट जारी कर दिया गया है.