'मैं बेलगाड़ी से चला जाऊंगा लेकिन Air India से नहीं'... यह कहना है एयर इंडिया प्लेन से यात्रा करने वाले शख्स का. आदित्य कोंडावर नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के अपनी यात्रा के खराब अनुभाव को शेयर करते हुए कहा कि वो दुबारा एयर इंडिया से यात्रा नहीं करेंगे.
कोंडावार ने एयर इंडिया को टैग करते एक्स हैडल पर लिखा- 'कल रात मुझे एक बहुत ही मूल्यवान सबक सिखाने के लिए धन्यवाद. मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं कि मैं अपने जीवन में कभी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस या एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरूंगा. अगर जरूरत पड़ी तो मैं 100% अतिरिक्त किराया चुकाऊंगा लेकिन समय पर आने वाली दूसरी एयरलाइन्स से यात्रा करूंगा. मैं बैलगाड़ी से यात्रा कर लूंगा लेकिन आपकी एयरलाइन से नहीं यात्रा करूंगा.'
ये भी पढ़ें: US Religious Report: अमेरिका ने भारत पर ये क्या आरोप लगा दिए? इस रिपोर्ट को देखकर खौल जाएगा आपका खून
कोंडावार ने आगे लिखा कि उनकी फ्लाइट रात 9:50 बजे के लिए निर्धारित थी. लगभग 12:15 बजे फ्लाइट रवाना हुई.फ्लाइट की सीटे इतनी बदबूदार थी और सीटें बहुत गंदी और दाग-धब्बों से भरी हुई थीं... टाटा ग्रुप और उनके लीडर्स के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैं उनसे हमेशा पूर्णता की उम्मीद करता हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक डिजास्टर है!'
बता दें कि आदित्य कोंडावर ने बेंगलुरु से पुणे के लिए 24 जून को एयर इंडिया से यात्रा की थी, जिसमें आदित्य को बेहद खराब यात्रा का अनुभव करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोंडावर ने अपनी भड़ास निकाली.
एयर इंडिया एयरलाइन ने आदित्य के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'हाय आदित्य! आपकी उड़ान में हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. कृपया ध्यान दें कि आने वाली उड़ान हमारे नियंत्रण से परे कारणों से विलंबित हुई. हम आपके विमान अनुभव के बारे में उठाए गए मुद्दे को देखेंगे और इसे तुरंत ठीक करेंगे.'