दुर्घटना से देर भली. इस वीडियो को देखने के बाद आपभी कुछ ऐसा ही कहेंगे. पहले इस वीडियो को देखें... एक लड़का रेलवे ट्रैक पर फाटक पार कर रहा होता है. इस दौरान सामने से ट्रेन आ जाती है.ट्रेन उसकी बाइक से टकराती है और बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. गनीमत यह रही कि मौत उस युवक को छूकर निकल गई और हादसे में वह बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 फरवरी का है.
इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन आ जाती है. हड़बड़ाहट में युवक की बाइक रेलवे ट्रैक पर ही गिर जाती है और ट्रेन की चपेट में आ जाती है. इस हादसे में भी युवक बाल-बाल बच जाता है. कुल मिलाकर कहना यही है कि खुद को बचाइए और रेलवे ट्रैक या सड़क कहीं भी गाड़ी हड़बड़ी में ना चलाएं.