पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली (West-North Delhi) के अधिकतर इलाकों में 12 और 13 जनवरी को पानी की सप्लाई (shortage of water ) ठप रहेगी. इस बाबत दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने भी एक बयान जारी किया और असुविधा से बचने के लिए लोगों से पानी स्टोर करके रखने की बात कही. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से 13 जनवरी रात दस बजे तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
दरअसल, नई पाइपलाइनों (New pipelines) के इंटरकनेक्शन पर काम के चलते ही पानी की सप्लाई ठप रहने की बात कही गई है. जिन इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी, उनमें राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग, शालीमार बाग सभी ब्लॉक, एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया और सिंघल पुर गांव शामिल हैं.