दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली में छठी से 11वीं तक क्लास ऑनलाइन चलेंगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली में हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी.
इसके साथ ही बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर लगी रोक भी जारी रहेगी. प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पुलिस की टीमों को सतर्क किया गया है ताकि पटाखे ना जलाए जाएं.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर सोमवार को सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई.
इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और कई अधिकारी भी शामिल हुए. इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की मौजूदा हालत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था.
Odd-Even Rule in Delhi: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू, प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला