UP Crime: यूपी के बलिया (Ballia) में शराब (Liquor) के शौक ने चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल चोर घर में चोरी की नीयत से घुसा था. लेकिन घर में रखी शराब की बोतल देख, उसने चोरी छोड़कर नमकीन के साथ शराब पीना शुरू कर दिया. बोतल ख़त्म हुई और चोर नशे में धुत होकर घर में ही सो गया.
MP के रीवा में मानवता शर्मसार ! खाट पर शव लाद घंटो चली बेटियां
पूरा मामला बलिया के रघुनाथपुर गांव का है. जहां एक चोर चोरी करने के लिए घर में घुसा लेकिन शराब की बोतल देख उसका मन फिसल गया. शराब के नशे में पूरी तरह टल्ली होने के बाद वह ना तो चोरी कर सका और ना ही घर से भाग सका. इस बीच जब घर के लोगों की नींद खुली तो अजनबी को घर में सोता हुआ देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी चोर को गिरफ्तार कर लिया है. अब चोर को भी समझ आ गया होगा कि चोरी के साथ-साथ शराब पीना भी बुरा होता है.