MP News: इंदौर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो मैनेजर के घर में 4 से 5 चोर घुस गए और नकदी, आभूषण और एक कार चुरा ली. चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि चोरों ने घर में घुसकर लोगों को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें : West Bengal : संदेशखाली में गुस्साए ग्रामीणों ने टीएमसी नेता को चप्पलों से पीटा
जानकारी के मुताबिक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार सुबह 4.30 बजे की है. चार नकाबपोश हथियार लेकर पुष्पेंद्र मित्तल अग्रवाल के घर में घुस गए और डकैती को अंजाम देते हुए सो रहे लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें रस्सी से बांध दिया. बता दें कि परिवार में अग्रवाल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं.
चोरों के घर से चले जाने के बाद परिवार ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.