झारखंड के पलामू जिले में स्टेज परफॉर्मर से गैंगरेप के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी. विश्रामपुर सब-डिविजन के पुलिस अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक, गैंगरेप के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और दुष्कर्म के सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 21 वर्षीय स्टेज परफॉर्मर को रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर विश्रामपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सड़क पर तीन को-स्टार्स ने दुष्कर्म का शिकार बनाया था.
इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तारी सोमवार की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो District Legal Services Authority के सेक्रेट्री अर्पित श्रीवास्तव ने इससे पहले पीड़िता से भी मुलाकात की थी और आश्वासन दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले राज्य के दुमका जिले में एक विदेशी पर्यटक से भी गैंगरेप का मामला सामने आया था.
UP News: आगरा में बारात के दौरान करंट लगने से तीन बैंड बजाने वालों की मौत, जश्न बना मातम