कश्मीर (Kashmir) में 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने तीन आतंकी हमले किए. कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की हाई लेवल मीटिंग के चंद घंटों के अंदर ही आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया. इस बार दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में दो गैर-कश्मीर मजदूरों (Non Kashmir workers) को निशाना बनाया गया. इस हमले में दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Kanpur उपद्रव में शामिल 18 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
गैर कश्मीरी निशाना
खबरों के मुताबिक आतंकियों ने मजदूरों के ऊपर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया. 24 घंटे में गैर कश्मीरियों पर ये तीसरा आतंकी हमला है. इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार सुबह कुलगाम जिले में ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या कर दी थी. इस घटना के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला किया. इसमें बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि पंजाब का रहने वाला मजदूर घायल हो गया.
अमित शाह ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर में सुरक्षा के हालात पर गृह मंत्रालय ने अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में गैर कश्मीरियों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया गया, साथ ही आतंकी गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और NSA अजीत डोभाल शामिल रहे.