मंगलवार शाम चार बजे से रात नौ बजे तक तिरुवनंतपुरम का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Thiruvananthapuram airport) बंद रहेगा और यहां फ्लाइट्स (Flights) का संचालन नहीं होगा. दरअसल, ऐसा होने के पीछे की वजह है पदमनाभास्वामी मंदिर (Sree Padmanabhaswamy Temple) से निकलने वाला भगवान विष्णु का जुलूस. बता दें कि ये जुलूस एयरपोर्ट के रनवे से निकलता है जिसकी वजह से पांच से छह घंटे फ्लाइट्स सस्पेंड रहती हैं. एयरपोर्ट् अथॉरिटी के मुताबिक पांच घंटे के लिए चार इंटरनेशनल फ्लाइट्स समेत कुल छह उड़ानों का टाइम चेंज किया गया है.
Pune Fire: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बगल में ही है जहीर खान का रेस्टोरेंट
अहम ये है कि ये जुलूस सदियों से इसी रास्ते से निकल रहा है लेकिन 1932 में इस रास्ते पर एयरपोर्ट बनाया गया. एयरपोर्ट बनाते वक्त जब विवाद हुआ तो इस बात पर सहमति बनी कि भगवान विष्णु के जुलूस में कोई दिक्कत नहीं आएगी और जुलूस को वैसे ही रास्ता दिया जाएगा जैसे पुराने समय से दिया जा रहा है. इस सहमति के बाद ही जुलूस को रनवे से गुजरने की परमिशन मिली हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रनवे के पास एक अरट्टू मंडपम है जहां भगवान विष्णु को थोड़े समय आराम कराया जाता है.