UP News: यूपी की योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसमें तेजी से सुधार के निर्देश दिए, जिसके बाद अब महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशा-निर्देशों में शिक्षकों की ड्यूटी से लेकर उनके ट्रांसफर और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया गया है.
शिक्षकों ने सरकार के इस निर्णय का किया स्वागत
दरअसल सरकार के फरमान के मुताबिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की अवधि में रैली, प्रभात फेरी, मानव श्रृंखला और नवाचार गोष्ठी का आयोजन नहीं किया जाएगा. यही नहीं शिक्षक किसी भी विभाग का हाउस होल्ड सर्वे भी नहीं करेंगे. खास बात ये है कि खुद शिक्षक सरकार के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं. योगी सरकार के निर्देशों में कई ऐसी सुधार की अहम बातें हैं, जिनकी मांग खुद शिक्षक वर्षों से कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: प्रियंका गांधी ने पुलिस-शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर CM जयराम पर बोला हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में बेसिक स्कूलों में 5 लाख 80 हजार 84 टीचरों के पद हैं. हाल ही में विधानसभा में योगी सरकार ने बताया कि इनमें सीधी भर्ती के ग्रामीण क्षेत्र में 51,112 पद और नगर क्षेत्र में 12,149 पद खाली है. यानी करीब सवा 5 लाख शिक्षक हैं. इन 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों को विद्यालय में शिक्षण कार्य के अलावा भी कई अन्य कार्य करने होते हैं. इनमें विद्यालय से जुड़े मिड डे मील और छात्रों की कॉपी-किताब, स्कूल ड्रेस आदि की व्यवस्था कराना भी शामिल है.