नोएडा सेक्टर 18 से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को शाम ढलने के बाद से ही भीषण जाम देखने को मिल रहा है. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है. जाम (Jam) की वजह से लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. दफ्तरों से लौट रहे लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े:Sachin Pilot ने न्यूजीलैंड की PM के इस्तीफे का जिक्र कर गहलोत पर क्यों कसा तंज?
भीषण जाम की चपेट में नोएडा-दिल्ली का ये रूट
इसके साथ ही इसी रूट पर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)जाने वाले मार्ग पर भी कई किलोमीटर तक लंबा जाम देखने को मिल रहा है और स्थिति बीते कुछ घंटों से अनियंत्रित देखी जा रही है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले कई रूट पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी देखी जा रही है.
ये भी देखे: बारामूला में 80 साल की महिला की सेना ने बचाई जान, बर्फबारी के बीच ऐसे किया रेस्क्यू