धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल (Indian Rail) ने एक ओर नई पहल की है. 21 जून को भारत की राजधानी दिल्ली से नेपाल (Delhi to Nepal) के जनकपुर तक पहली 'भारत गौरव AC पर्यटक ट्रेन' का संचालन होगा. ये ट्रेन रामायण सर्किट पर श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. इसकी जानकारी खुद भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर दी.
एक क्लिक पर जानें हर ख़बर, Live Updates in Hindi
नेपाल में धार्मिक स्थानों को दिखाएगी ट्रेन
ये खास ट्रेन नेपाल में भगवान राम से संबंधित ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों को दिखाएगी. जनकपुर में यह ट्रेन 4 स्थानों को कवर करेगी. इसमें जानकी मंदिर, सीता मंदिर भगवान राम के विवाह स्थान, जहां भगवान राम की बारात रुकी हुई थी और धनुषधाम (जहां भगवान राम ने विवाह में सीता के हाथ के लिए शिव के धनुष को तोड़ा था) शामिल होंगे.
यात्रा में 8 राज्य भी शामिल
ये ट्रेन 18 दिनों में करीब 8000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना समेत 8 राज्य शामिल होंगे. इसके अलावा अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम सहित, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसे शहर भी इस यात्रा में शामिल होंगे. इस ट्रेन में कुल यात्रियों की क्षमता 600 है. जिसमें करीब 450 बुकिंग हो चुकी हैं. इस यात्रा में प्रति व्यक्ति किराया 62,370 रुपये है.
10 June Today's History: इजरायल बना ‘महाशक्ति’…8 अरब देशों को अकेले दे दी मात!