Mumbai Fire: मुंबई के सांताक्रूज (santacruz) इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यहां के गैलेक्सी होटल (Fire in Hotel) में भीषण आग लग गई. घटना में 3 लोगों की झुलसने या दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मुंबई के सांताक्रूज में रविवार को होटल में लगी भीषण आग की घटना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य भी जारी है. वहीं, अधिकारी ने बताया कि, "यह लेवल-वन की आग है. बचाए गए सभी लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है.' आग गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर लगी है.
यहां भी क्लिक करें: MP Crime News: मध्यप्रदेश में दलित की पीट-पीटकर हत्या !, सीएम शिवराज पर खड़गे ने साधा निशाना