योगी सरकार (Yogi adityanath) ने नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर को टेंपररी कनेक्शन (temporary connection) देने वाले तीन इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया है. ख़बर है कि इन तीनों ने अनियमितता बरतते हुए टेंपररी कनेक्शन दिए और बिजली विभाग को करोड़ों की चपत लगाई. बर्खास्तगी के साथ ही इनसे बिजली विभाग को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने का भी आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में प्रभात कुमार सिंह से 34 लाख 69,306 रुपये, SDO चंद्रवीर से 26 लाख 98,909 रुपये और जेई विशाल शर्मा से 23 लाख 17,508 रुपये वसूले जाएंगे.
ये भी देखें । Goa Crisis: कांग्रेस विधायकों के लिए तैयार था चार्टर प्लेन! होने वाला था 'Maharashtra Returns'
बिजली विभाग को हुई राजस्व हानि की एवज में ये वसूली करने का फैसला किया गया है. वहीं 14 अन्य इंजीनियरों की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगाई गई है. दरअसल, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने जांच करवाई थी साथ ही इस संबंध में एक कमेटी का भी गठन किया गया था.