आंध्र प्रदेश में मुन्नेरु नदी में सोमवार को 11 लोगों के ग्रुप में से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई जिसका जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने कहा कि नंदीगामा मंडल के इथावरम गांव के 11 दोस्तों का ग्रुप दिवाली की छुट्टी के दौरान सोमवार को लंच के बाद तैराकी करने के लिए मुन्नेरु गया था.
इस समूह में कुछ छात्र थे और अन्य नौकरीपेशा लोग थे. पुलिस अधिकारी के. जनार्दन नायडू ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, ‘‘तैरने के दौरान उनका एक दोस्त डूबने लगा जिसे बचाने के लिए ग्रुप के लगभग चार अन्य लोग भी पानी में कूद गए और तीन लोगों की मौत हो गई.
नायडू ने कहा कि दो लोगों की नदी में ही डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.