काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (Banaras Hindu University) में होटल मैनेजमेंट की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर बवाल (protest on Question Paper) मचा है. बवाल ऐसा कि छात्र प्रश्नपत्र बनाने वालों को बर्खास्त करने की मांग करने लगे हैं. गुस्साए छात्रों ने कुलपति को पत्र सौंपकर अपना विरोध जताया है. दरअसल ये सवाल बीफ (Question on Beef) से जुड़ा है.
RSS: संघ ने जनसंख्या असंतुलन पर जताई चिंता, कहा- धर्म बदलने वालों को नहीं मिले आरक्षण
क्या है पूरा मामला ?
बतादें कि BHU में होटल मैनेजमेंट के सेकेंड सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में एक प्रश्न बीफ को लेकर पूछा गया है. जिसमें पूछा गया है कि बीफ कितने प्रकार (Types of Beef) के होते हैं. बीफ के वर्गीकरण को 3 सवाल पूछे गए हैं. जिसमें गोमांस पकता कैसे है ? (how to cook beef) बीफ कितनी तरह का होता है जैसे सवाल शामिल हैं. उन सवालों पर बवाल खड़ा हो गया है. नाराज छात्रों ने VC को खत लिखा अपना विरोध जताया और कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. गुस्साए छात्रों ने पेपर को बनाने वाले प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है. छात्रों का कहना है कि लगातार विश्वविद्यालय में हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाई जा रही है.
UP News: शादी करने पर 51 हजार रुपये देगी योगी सरकार, इन्हें मिलेगा योजना का लाभ...