Tihar Jail: टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड! Video आने के बाद 3 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट समेत 8 जेलकर्मी सस्पेंड

Updated : May 05, 2023 23:07
|
Editorji News Desk

Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Sunil alias Tillu Tajpuria) की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 8 जेलकर्मियों पर गाज गिरी है. तिहाड़ जेल नंबर-8/9 के तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, चार वार्डन समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड (Suspended 8 jail personnel including assistant superintendent, four wardens) कर दिया है. सस्पेंड सभी जेल कर्मचारी वहीं है, जो दूसरे वायरल वीडियो में वारदात के वक्त खड़े दिख रहे हैं. इस मामले में तिहाड़ प्रशासन आगे की और जांच में जुटी हुई है. टिल्लू के हत्या की दूसरी वीडियो आज दोपहर बाद वायरल हुआ था.

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए तिहाड़ जेल नंबर-8/9 के तीन ऑफिसर सहित 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं डीजी तिहाड़ ने अन्य तीन वार्डन पर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. 

2 मई को हुई थी हत्या

गौरतलब है की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल के बैरक में ही कैदियों के एक गैंग ने सुआ से गोदकर हत्या कर दी गई थी. टिल्लू की हत्या का एक खौफनाक वीडियो का फुटेज कल सामने आया था. पुलिस के सामने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. अब इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कड़ा एक्शन लेते हुए जेल के तीन अधिकारी समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

तमिलनाडु पुलिस की भी लापरवाही

तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने बताया कि टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में दो तमिलनाडु पुलिस की भी लापरवाही दिखी है. इस बाबत उन्होंने तमिलानाडु पुलिस के कमांडेंट को लिखा है. कमांडेंट इन दोनों पुलिस के ऊपर जांच कर कार्रवाई करेंगे. बता दें कि टिल्लू को जब सेल से बाहर लाया जा रहा था तभी फिर से बदमाशों कैदियों ने टिल्लू पर सुआ और चाकुओं से हमला बोल दिया था. वारदात होते देख वहां पर मौजूद कोई भी जेलकर्मी उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई. उनमें दो जवान तमिलनाडु पुलिस के भी मौजूद थे.

दिल्ली पुलिस करेगी जेल की वीडियो लीक मामले की जांच

तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने बताया जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिल्लू हत्याकांड का पहला वीडियो फुटेज वायरल कर्मचारी की पहचान कर ली गई है. उस कर्मचारी पर एक्शन भी ले लिया जा चुका है. वहीं दूसरे फुटेज को किसने वायरल किया है, इसकी जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी. बता दें कि इससे पहले भी जेल के अंदर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसी को देखते हुए डीजी तिहाड़ इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से कराएगी.

Tihar Jail

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?