Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Sunil alias Tillu Tajpuria) की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 8 जेलकर्मियों पर गाज गिरी है. तिहाड़ जेल नंबर-8/9 के तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, चार वार्डन समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड (Suspended 8 jail personnel including assistant superintendent, four wardens) कर दिया है. सस्पेंड सभी जेल कर्मचारी वहीं है, जो दूसरे वायरल वीडियो में वारदात के वक्त खड़े दिख रहे हैं. इस मामले में तिहाड़ प्रशासन आगे की और जांच में जुटी हुई है. टिल्लू के हत्या की दूसरी वीडियो आज दोपहर बाद वायरल हुआ था.
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए तिहाड़ जेल नंबर-8/9 के तीन ऑफिसर सहित 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं डीजी तिहाड़ ने अन्य तीन वार्डन पर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल के बैरक में ही कैदियों के एक गैंग ने सुआ से गोदकर हत्या कर दी गई थी. टिल्लू की हत्या का एक खौफनाक वीडियो का फुटेज कल सामने आया था. पुलिस के सामने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. अब इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कड़ा एक्शन लेते हुए जेल के तीन अधिकारी समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने बताया कि टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में दो तमिलनाडु पुलिस की भी लापरवाही दिखी है. इस बाबत उन्होंने तमिलानाडु पुलिस के कमांडेंट को लिखा है. कमांडेंट इन दोनों पुलिस के ऊपर जांच कर कार्रवाई करेंगे. बता दें कि टिल्लू को जब सेल से बाहर लाया जा रहा था तभी फिर से बदमाशों कैदियों ने टिल्लू पर सुआ और चाकुओं से हमला बोल दिया था. वारदात होते देख वहां पर मौजूद कोई भी जेलकर्मी उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई. उनमें दो जवान तमिलनाडु पुलिस के भी मौजूद थे.
तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने बताया जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिल्लू हत्याकांड का पहला वीडियो फुटेज वायरल कर्मचारी की पहचान कर ली गई है. उस कर्मचारी पर एक्शन भी ले लिया जा चुका है. वहीं दूसरे फुटेज को किसने वायरल किया है, इसकी जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी. बता दें कि इससे पहले भी जेल के अंदर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसी को देखते हुए डीजी तिहाड़ इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से कराएगी.