Azadi ka Amrit Mahotsav : देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने 'अमृत महोत्सव पर्व' मना रहा है. इसके तहत देशभर में तिरंगा यात्रा (Tiranga Rally) निकाली जा रही है. इसी कड़ी में गुजरात के सूरत (Surat) में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तापी नदी में तिरंगा रैली का आयोजन किया. इस रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता 75 नावों पर सवार थे और सभी के हाथों में तिरंगा था. ये 75 नाव भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के प्रतीक हैं. तापी नदी में नावों पर निकाली गई इस तिरंगा रैली का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था.
उधर सूरत में अलग-अलग जगहों पर आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज भारत के अतीत के गौरव, वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य के सपनों का प्रतिबिंब है. यह देश की एकता, अखंडता और विविधता का भी प्रतीक है. पीएम ने कहा कि आज आजादी के 75 साल बाद जब हम नए भारत की यात्रा आरंभ कर रहे हैं, तिरंगा एक बार फिर देश की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व कर रहा है.