Tiranga Rally: 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के जश्न की तैयारियां अभी से ज़ोर पकड़ने लगी हैं. ऐसे ही एक जश्न का खूबसूरत नज़ारा कश्मीर (Kashmir) की डल झील (Dal lake) में देखने को मिला.
श्रीनगर में डल झील की खूबसूरती में मंगलवार को उस वक्त चार चांद लग गए जब उसमें “तिरंगा रैली” निकाली गई. खास बात यह है कि डल झील में यह रैली शिकारा (जम्मू-कश्मीर की पारंपरिक नावों) में निकाली गई.
यह भी देखें: UK Indian Embassy Attack : NIA ने हरियाण,पंजाब में 31 जगहों पर की रेड
यह रैली दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) “सल्यूट तिरंगा” ने आयोजित कराई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली में करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया. रैली के आयोजकों का कहना है कि यह पहली बार है जब कश्मीर में इस तरह की “शिकारा तिरंगा रैली” निकाली गई है.
इसके अलावा, केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं ने पीएम मोदी की अपील पर “हर घर तिरंगा” अभियान को भी सफल बनाने का संकल्प लिया है. डल झील में आयोजित इस रैली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.