तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार (Trinamool Congress MLA Asit Mazumdar) की एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में असित मजूमदार बिस्तर पर लेटे हुए हैं और रूमा रॉय पाल (Ruma Roy Pal) नाम की पार्टी की एक नेता उनके पैर दबाती नजर आ रही है. इस फोटो को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) ने सत्ताधारी टीएमसी (TMC) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पार्टी नेता के साथ 'गुलाम जैसा व्यवहार' करने का आरोप लगाया है. उधर टीएमसी विधायक मजूमदार का कहना है कि पैर दबा रही नेता उनकी बेटी और बहन की तरह है.
इसे भी पढ़ें: Surgical strike row: दिग्विजय का नहीं दिया साथ, अब राहुल गांधी ने सेना से मिलाया हाथ
ये पूरा मामला हुगली (Hooghly) का बताया जा रहा है. बता दें कि रूमा रॉय पाल ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया और पंचायत समिति की मौजूदा सदस्य हैं. असित मजूमदार का दावा है कि उन्होंने हाल ही में अपने पैर की सर्जरी करवाई है. उनके पैर में 108 टांके लगे हैं. वो जब 'दीदी का सुरक्षा कवच' कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी उनके पैर में दर्द हो गया और फिर रूमा ने उनका पैर दबा लिया.