पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलोचना के बीच पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनके दल ने कभी गलत कामों में शामिल किसी नेता का समर्थन नहीं किया.
संदेशखाली के निकट बशीरहाट में रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने शाहजहां शेख और शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्तो की पुलिस गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी ने कदाचार में शामिल किसी नेता को नहीं बचाया.
उन्होंने कहा, ‘‘संदेशखालि के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. किसी के साथ दुर्व्यवहार करने पर किसी भी तृणमूल नेता या पंचायत प्रतिनिधियों को बख्शा नहीं जाएगा.