दिल्ली-NCR पर छाई बादलों की काली चादर से शनिवार दोपहर बूंदे बरसने लगीं. बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई. झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिनभर हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. शनिवार को दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद और गुरुग्राम तक झमाझम बारिश हुई.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 17 जुलाई को भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 19 और 20 जुलाई को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली (DELHI RAIN) में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Bundelkhand Expressway: UP को PM मोदी की सौगात, आखिर कितना खास है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे