इंदौर (Indore) के बाड़गंगा थाना क्षेत्र के बारौली टोल टैक्स पर टोल कर्मी (Toll Tax) से मारपीट का एक मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोल टैक्स पर ग्रामीणों ने कर्मी की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों पर आरोप है कि उन्होंने टोल पर तोड़फोड़ (Vandalised) भी की. दरअसल, ये मामला शरू हुआ जब पास में ही रहने वाले ग्रामीण से टोल टैक्स मांगा गया और उसने ये कहते हुए इसका इनकार किया कि वो पास के गांव अलवासा का रहने वाला है और टोल नहीं देगा.
ये भी देखें । Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
पहचान के लिए जब टोल कर्मी ड्राइवर का ID कार्ड मांगा तो उसने ID दिखाने से भी मना कर दिया तो टोल कर्मी ने भी गाड़ी को नहीं गुजरने दिया. थोड़ी देर बाद ग्रामीण ड्राइवर अपने साथियों के साथ नाके पर पहुंचा और टोल कर्मी अक्षय सागर के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.