यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से टोल कर्मचारियों (Toll Employees) की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां टोल कर्मचारियों ने कार सवारों की पिटाई कर दी. पूरा मामला दिल्ली-देहरादून हाइवे (Delhi-Dehradun Highway) का है. यहां छपार थाना क्षेत्र के बरला गांव में टोल प्लाजा पर आईडी (ID) को लेकर कार सवार युवकों और टोल कर्मचारियों में मारपीट हो गई. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने 5 टोल कर्मियों का चालान किया है. वहीं कार सवार लोगों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: हाथी की होशियारी के कायल हुए लोग...करंट से बचने के लिए किया ये काम...देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि कुतुबपुर के रहने वाले कुछ लोग मुजफ्फरनगर से अपने गांव लौट रहे थे. बरला में टोल पर पहुंचने पर इन लोगों ने मांगे जाने पर स्थानीय आईडी दिखाई, लेकिन टोल कर्मचारी ने इस आईडी को मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते टोल प्लाजा अखाड़ा बन गया.