Tomato: टमाटर की कीमतों को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से एक किसान के घर से 400 किलो टमाटर चोरी की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक किसान ( Tomato Farmer) अपने घर में 4 कुंटल टमाटर रख कर सो रहा था. इस दौरान रात को चोर उसके घर से टमाटर की सभी बोरियों को लेकर रफुचक्कर हो गए.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अरुण धोमे नाम के किसान ने पुलिस को जानकारी दी है कि रविवार को खेत से टमाटर तोड़ने के बाद मजदूरों की मदद से उसे अपने घर ले आए थे. उनका कहना है कि इन टमाटरों को अगले दिन बाजार में बेचने तैयारी थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: रायगढ़ में भूस्खलन में दबे गांव में रेस्क्यू दूसरे दिन भी जारी, 119 लोग अभी भी लापता
गौरतलब है कि पुणे का एक और किसान तीन करोड़ रुपये में टमाटर की 18 हजार पेटियां बेचने को लेकर हाल में सुर्खियों में आया था.