Punjab: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर बैन लगाने के निर्देश दिये हैं. टमाटर के लगातार बढ़ रहे कीमत को देखते हुए उन्होने ये फैसला किया. राज्यपाल का कहना है कि किसी वस्तु की खपत अगर कम कर दी जाए या पूरी तरह रोक दी जाए तो इससे इसकी कीमत पर असर पड़ता है. उन्होने अर्थशास्त्र की बात करते हुए कहा कि मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर टमाटर महंगे हैं, तो लोगों को इसे घर पर उगाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि आम जनता टमाटर की जगह नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी वस्तुएं अधिक महंगी होंगी, उसे त्याग दें, यह स्वचालित रूप से सस्ता हो जाएगा.