Tomato Robbery: इन दिनों देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है. कहीं कोई टमाटर को बचाने के लिए बाउंसर्स हायर कर रहा है तो कहीं कड़ी सिक्योरिटी में टमाटर बेचे जा रहा है. लेकिन फिर भी चोर-लूटेरों से इनकी सुरक्षा नहीं हो पा रही है. मामला कर्नाटक के बेंगलुरु (Tomato Robbery in Bangalore) का है. जहां बदमाशों ने टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक (tomato truck robbery) कर लिया. ट्रक में करीब ढाई टन टमाटर लोड था. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए के आसपास थी.
पुलिस का कहना है कि 8 जुलाई को चित्रदुर्ग का किसान मल्लेश टमाटर लेकर कोलार के लिए रवाना हुआ था तभी रास्ते में ट्रक एक कार से टकरा गई. जिससे कार का शीशा टूट गया. कार में सवार 3 लोगों ने किसान और ड्राइवर को रोक और उनके साथ गाली-गलौज की साथ ही हर्जाने में बड़ी रकम की मांग की.
किसान के पास पैसे नहीं थे उसने उन्हें समझाने की कोशिश की, पर कार चालकों ने ट्रक पर कब्जा कर लिया. उन्होंने ड्राइवर और किसान दोनों को ट्रक से धक्का दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को तलाश कर रही है.