Tomato Sell ONDC: देशभर में टमाटर (Tomato) की कीमत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सस्ते टामाटर की चाह रहखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ONDC और Paytm अपने प्लेटफार्म पर सस्ता टमाटर बेच रहा है. यहां टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलो है.
टमाटर के लिए फ्री डिलीवरी
पेटीएम ने इसकी घोषणा मंगलवार को की है. पेटीएम पर एक यूजर एक सप्ताह में अधिकतम दो किलो टमाटर के लिए फ्री डिलीवरी पा सकता है, जिसकी कीमत 140 रुपये होगी.
कैसे करें ऑर्डर
इसके लिए अपको Paytm App में जा कर सर्च बार में ONDC टाइप करना होगा और ONDC फूड पर टैप करना होगा. यहां से आप अपने लिए उचित मात्रा में टामटर ऑर्डर कर सकते हैं.