Tomatoes price: देश में टमाटर के दामों में बेहताशा वृद्धि को देखते हुए खाद्य मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर बेचने का ऐलान किया है. दिल्ली के अलग अलग मंडियों में अब टमाटर 90 रुपए प्रति किलो मिलेगा. इसके अलावा नोएडा के रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा समेत दूसरे स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेचे जाएंगे. दरअसल टमाटर के बढ़ते खुदरा कीमत पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल एग्रीकल्चरल कोपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NACMF) और NCCR ने आंध्रप्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदा है और इसे खुदरा मंडियों में बेच रही है.
देश के कई बड़े शहरों में पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखा गया और कीमत 170- 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया. इसको देखते हुए विभाग ने आंध्रप्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने के निर्देश दिये ताकि ग्राहकों को कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध कराई जा सके. टमाटर को नेफेड और एनसीसीएफ के आउटलेट पर बेचा जाएगा साथ ही मोबाइल वैन, ट्रक पर ही इसे बेचा जा सकता है.