Tomatoes: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है. टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार टमाटर की बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी. लेकिन अब देशभर के करीब 500 से अधिक स्थानों पर दोबारा आकलन करने के बाद ये फैसला लिया गया है. जिन जगहों पर नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में बिक्री शुरू हो गयी है.
सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. आपको बता दें कि टमाटर का खुदरा भाव 160-200 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है. सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी.’’
Lok Sabha Elections 2024: NDA में शामिल हुई राजभर की पार्टी सुभासपा, यूपी में दिखेगा असर!