1-ज्ञानवापी शिवलिंग विवाद: DU के प्रोफेसर रतन लाल को मिली जमानत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल (Professor Ratan Lal) को शनिवार को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई. उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में मिले शिवलिंग को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ उत्तरी दिल्ली के मोरिस नगर साइबर सेल थाने में धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
2-आय से अधिक संपत्ति मामले में ओम प्रकाश चौटाला दोषी करार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former CM Om Prakash Chautala) को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया गया है. शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने चौटाला को दोषी करार दिया. इस मामले में अदालत में 26 मई को सजा पर बहस होनी है.
3-मध्य प्रदेश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मुस्लिम समझ कर मर्डर का आरोप
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच में एक बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर उसकी हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग की पहचान भंवरलाल जैन के रूप में हुई है. पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले की पहचान कर ली है. मारपीट करने वाला आरोपी BJP की पूर्व पार्षद का पति बताया जा रहा है।
4- राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, बताया देश का अपमान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बीजेपी सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया है, वे देश के खिलाफ बयान देते है.
5- फरीदाबाद: बैटरी बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, 3 लोगों की मौत
हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को बैटरी बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है. . हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
6- देश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस मिला
ओमिक्रॉन (Omicron) के बीए.4 सब वैरिएंट का दूसरा तमिलनाडु से सामने आया है. संक्रमित चेंगलपट्टू का रहने वाला बताया जा रहा है. इसका पहला मामला हैदराबाद (Hyderabad) में आया था.
7-श्रीलंका में हटा आपातकाल, सरकार के खिलाफ लोगों में अब भी गुस्सा
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) ने दो हफ्ते बाद देश से आपातकाल हटाने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के चलते श्रीलंका में 6 मई को आपातकाल का ऐलान किया गया था.
8-दिल्ली-NCR में CNG फिर हुई महंगी, 6 दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी
दिल्ली-एनसीआर (DELHI- NCR) में एक बार फिर सीएनसी (CNG) के दाम में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार देर रात सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में अब नई कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है.
9-MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी पृथ्वी शॉ की वापसी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ करो या मरो मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एमआई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे और एक बार फिर वॉर्नर और शॉ की सलामी जोड़ी सबको मैदान पर दिखाई देगी.
10-Kartik Aaryan का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फिल्म को मिली साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
शुक्रवार (May 20) को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग ली है. इसी के साथ वह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. पहले दिन फिल्म की कुल कमाई करीब 14.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.