आज मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरे हो गए हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार आज यानी गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश करेगी. बडगाम में आतंकियों ने टीवी महिला एक्ट्रेस को गोलियों से भून दिया. एक नजर डालते हैं गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरों पर...
मोदी सरकार के 8 साल पूरे
आज मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरे हो गए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी देश भर में उन सीटों पर विशेष अभियान चलाएगी, जिन पर वह बीते चुनाव में दूसरे व तीसरे स्थान पर रही थी.
योगी सरकार 2.0 का पहला बजट आज
योगी आदित्यनाथ सरकार आज यानी गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश करेगी. बुधवार को बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. आम लोगों को भी इस बार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं. खासकर चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर सरकार बड़ा कदम उठा सकती है.
टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने टीवी महिला एक्ट्रेस को गोलियों से भून दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई है. हमले में उसका भतीजा भी घायल हो गया है. इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कश्मीर में जवानों की छुट्टियां रद्द, सेना हाई अलर्ट पर
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं में से एक यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. जिसके बाद कश्मीर में तैनात सभी सशस्त्र बलों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं. साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. यासीन तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 7 में रहेगा. उसपर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.
3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव
पंजाब की एक और उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा की है. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 26 जून को होगी.
कौन होगा देश का अगला CDS?
देश के नए सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने इस पोस्ट के लिए सेना में सेवाएं दे रहे हैं वरिष्ठ अधिकारी और रिटायर्ड अधिकारियों के नाम मांगे हैं. इनमें थल, जल और वायु सेना तीनों अंगों के अफसर शामिल हैं.
टैक्स स्लैब घटाने पर हो रहा विचार
पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही है कि सरकार जीएसटी की दरों के स्लैब में बदलाव कर सकती है.फिलहाल GST व्यवस्था के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर पांच फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाता है. बताया जा रहा है कि स्लैब को घटाकर संभवत: तीन करने पर विचार किया जा रहा है.
Taiwan को लेकर China के कड़े तेवर
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, सीनियर तान कैफेई ने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानि "पीएलए युद्ध के आदेश का इंतजार करने के लिए पूरी तरह तैयार है और ताइवान की स्वतंत्रता में जुटी ताकतों और बाहरी (विदेशी) फोर्सेज़ के हस्तक्षेप को विफल करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.
अगले 5 दिन इन राज्यों में रिमझिम बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, असम के पूर्वी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कश्मीर के ऊपरी हिस्से से लेकर उत्तराखंड तक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है, इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल प्री मानसून बौछारें की उम्मीदें नहीं है.
IPL 2022 से एलिमिनेट हुई लखनऊ सुपर जाएंट्स
IPL 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफर एलिमिनेटर मैच तक चला. एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 14 रन से हार झेलने के बाद LSG का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया.