TOP 10 News:
1-दिल्ली: DCP ऑफिस से कुछ दूर कोठी में बिल्डर का मर्डर, पुलिस ने मामला किया दर्ज
दिल्ली (Delhi) के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस (Civil Lines) इलाके की एक आलीशान कोठी में मशहूर बिल्डर का मर्डर हुआ है. जिस कोठी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, वहां से दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है.
2-पटियाला हिंसा मामला: पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh Parwana) को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सुबह 7.20 बजे मोहाली एयरपोर्ट से विस्तारा की फ्लाइट के जरिए मुंबई लाया गया.
3-राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे का निशाना, बोले-'ऐसे भोंपूवाले खूब देखे हैं'
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे भोंपू (लाउडस्पीकर) वाले खूब देखे हैं. हमें हिंदुत्व का डंका बजाने की जरूरत नहीं है. हमारी तुलना हमारे काम से कीजिए.
ये भी पढ़ें-दिन की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
4-दिल्ली वालों से मिलेगी लू से राहत! IMD का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली समेत कई इलाकों में कल यानी सोमवार (2 मई) से लू से राहत मिल सकती है. IMD ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा (Heat Wave) के कम होने के आसार हैं. इससे कई इलाकों में तापमान 3 से चार डिग्री तक गिर सकता है.
5-गुजरात में बोले केजरीवाल, स्कूल ठीक नहीं किए तो वोट मत देना
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arrrrvind Kejriwal) ने रविवार को गुजरात के भरूच रैली की. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में स्कूलों की स्थिति वास्तव में खराब है. आप मुझे एक मौका दो अगर मैं स्कूलों को सुधार नहीं पाया तो आप मुझे उखाड़ फेंकना.
6- सेना प्रमुख ने चीन को सुनाई दो टूक, LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं
भारतीय थल सेना के नए प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Panday) ने रविवार को कमान संभालने के बाद चीन को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं होगी.
7-पाकिस्तान: पीएम की यात्रा की खराब कवरेज के लिए पीटीवी के 17 अधिकारी निलंबित
पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित चैनल पीटीवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (shahbaz sharif) की लाहौर यात्रा सही तरह से कवर करने में नाकाम रहने पर 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
8-अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन, टूटे सारे रिकॉर्ड
रविवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन (Gst Collection) 1.68 लाख करोड़ रुपये हुआ. जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार जीएसटी कलेक्शन किसी एक महीने में 1.50 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है.
ये भी पढ़ें-भारतीय सेना की बड़ी तैयारी, चीन की तरह LAC के पास 6 एयरफील्ड बनाएगी वायुसेना
9-जडेजा को मजबूरी में छोड़नी पड़ी CSK की कप्तानी- रिपोर्ट
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) को अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सीएसके की कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले सीएसके की कप्तानी धोनी की जगह जडेजा को सौंपी गई थी.
10-Rishi Kapoor को याद कर भावुक हुईं Neetu Kapoor, बेटी रिद्धिमा ने भी तस्वीर शेयर कर किया याद
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की दूसरी पुण्यतिथि पर एक्टर को याद कर पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) भावुक हो गईं. नीतू ने सोशल मीडिया पर डांस दीवाने शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें नीतू ऋषि को याद भवुक होते हुए नजर आ रही है.