श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर HC ने कहा- अर्जियों का निपटारा 4 महीने में हो
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद (Shri Krishna Janmbhoomi Dispute) मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में गुरुवार को सुनवाई हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की अदालत को निर्देश देते हुए मूल वाद से जुड़े सभी प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा है. कोर्ट ने अधिकतम 4 महीने में सभी अर्जियों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा सर्वे होगा, कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे
ज्ञानवापी मामले ( Gyanvapi Case ) पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ( Court Commissioner Ajay Mishra ) नहीं हटाए जाएंगे. कोर्ट ने फैसला दिया है कि अजय मिश्रा के साथ एक और कमिश्नर नियुक्त होंगे. सर्वे कर 17 मई तक कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी होगी
दिल्ली में फिर बुलडोजर का विरोध, अमानतुल्लाह बोले-जेल जाने को तैयार
मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने गए एमसीडी का जबरदस्त विरोध हुआ. पुलिस पर पथराव भी हुआ. स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान को हिरासत में ले लिया गया.
UP Politics: साइकिल छोड़ 'हाथी' की सवारी करेंगे आजम खान !
आजम खान (Azam Khan) को लेकर शुरू हुई प्रदेश की सियासत हर गुजरते दिन के साथ परवान चढ़ रही है. ख़बरों की मानें तो बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Mishra) इस हफ्ते सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मायावती के दूत के तौर पर मुलाकात कर सकते हैं.
श्रीलंका : पूर्व PM महिंदा राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक
श्रीलंका की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, उनके बेटे नमल राजपक्षे और 15 अन्य लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी. अदालत ने यह रोक पिछले सप्ताह कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की चल रही जांच के मद्देनजर लगाई है.
कांग्रेस चिंतन शिविर से हटाए गए सचिन पायलट के बैनर-पोस्टर
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर के बाहर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट का फोटो हटा दिया गया है. पायलट के के समर्थकों ने शिविर के बाहर उनके पोस्टर, बैनर और फोटो लगाए थे. उधर, उदयपुर नगर निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई का सचिन पायलट के समर्थकों ने विरोध किया है.
राजीव कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) राजीव कुमार होंगे. वो 15 मई को कार्यभार संभालेंगे. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील चंद्रा 14 मई को रिटायर हो रहे हैं.
16 मई को नेपाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई 2022 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल का दौरा करेंगे. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर उनका दौरा तय हुआ है. साल 2014 के बाद से पीएम मोदी पांचवीं बार नेपाल पहुचेंगे.
यूक्रेन के कमांडर ने एलन मस्क से मदद मांगी
यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान मारियुपोल में एक यूक्रेनी कमांडर ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क से मदद की अपील की है. उन्होंने रूसी सेना द्वारा कब्जा किए गए दक्षिणी शहर में फंसे लोगों को वहां से बाहर निकालने में मदद करने को कहा.
IPL 2022 Points Table: दिल्ली की जीत ने बनाया टेबल को रोमांचक
राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पीटकर दिल्ली कैपिटल्स ने बेशकीमती दो प्वॉइंट्स को अपने नाम कर लिया है. हालांकि, धमाकेदार जीत के बावजूद आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में पंत की सेना अभी भी पांचवें नंबर पर बनी हुई है.