Top 10 News: कुतुब मीनार में नहीं होगी खुदाई, लालू परिवार पर CBI रेड के खिलाफ RJD का 'पोस्टर वॉर

Updated : May 22, 2022 18:04
|
Editorji News Desk

1-'कुतुब मीनार में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया गया'-केंद्रीय संस्कृति मंत्री

दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार ( Qutub Minar) के परिसर में खुदाई की खबरों को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि कुतुब मीनार परिसर में बहुत जल्द खुदाई शुरू होगी.

2-'देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड', राज ठाकरे की प्रधानमंत्री मोदी से अपील
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ( Raj Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से देश में समान नागरिक संहिता जल्द से जल्द लाने की अपील की है. इसी के साथ राज ठाकरे ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक कानून लाने का आग्रह किया. अपनी अयोध्या यात्रा रद्द करने के बाद आयोजित पुणे में एक रैली में उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभाजीनगर किया जाना चाहिए.

3-राहुल गांधी पर अमित शाह का वार, बोले- इटली का चश्मा उतारें, फिर दिखेगा विकास

अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि भाजपा सरकार ने 8 सालों में क्या किया, वे पहले इटली का चश्मा उतारकर भारत का चश्मा पहनें. इसके बाद आपको दिखने लगेगा कि आठ साल में क्या हुआ. बता दें कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल ने मोदी सरकार की आलोचना की थी.

4-यति नरसिंहानंद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी. सार्वजनिक जीवन छोड़ने का किया ऐलान
हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजक और हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वो अपना सार्वजनिक जीवन छोड़ रहे हैं.

5-मायावती की अपील, पेट्रोल-डीज़ल पर वैट कम करे योगी सरकार
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को योगी सरकार से पेट्रोल और डीज़ल पर वैट कम करने की अपील की. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि काफी समय बाद अब केंद्र ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव आदि की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल-डीजल के शुल्क में थोड़ी राहत दी है. अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे केंद्र सरकार की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करे.

6-लालू परिवार पर CBI रेड के खिलाफ RJD का 'पोस्टर वॉर', BJP पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके परिजनों से जुड़ी जगहों पर सीबीआई की रेड को लेकर RJD ने पोस्टर वॉर छेड़ दिया है. पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के बाहर रविवार को एक नया पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में दिखाया गया है कि नीतीश और तेजस्वी ये कह रहे हैं 'दोनों मिलकर जातीय जनगणना करवाएंगे.' वहीं पीएम मोदी को इस पोस्टर में ये कहते दिखाया गया है कि हम तो सीबीआई भेजेंगे.


7-Assam Flood: 31 जिलों के 7 लाख लोग प्रभावित, 18 की मौत

असम के कुल 34 में से 31 जिलों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए. राज्य में हो रही तेज बारिश से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. 7 लाख लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों का संपर्क अन्य इलाकों से कट गया है.

8- Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद राजस्थान और केरल ने भी घटाया वैट
केंद्र सरकार के फैसले के बाद केरल (Kerala) और राजस्थान (Rajasthan) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर वैट (VAT) घटा दिया. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट कम किया. राजस्थान सरकार ने भी जनता को डबल राहत देने का काम किया.

9-दीपक चाहर गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ इस दिन करेंगे शादी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj)की शादी अगले एक जून को होगी, खबरों की मानें तो दोनों की शादी 31 मई से शुरू होंगी और वे एक जून को एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लेंगे.

10-Bhool Bhulaiyaa 2" Kartik Aaryan-Kiara Advani स्टारर फिल्म की दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये कमाए. . फिल्म ने अब तक कुल 32.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Uniform Civil CodeQutub Minargyanvapi masjidDeepak Chahar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?