PM Modi Gujarat Visit: राजकोट में बोले PM MODI- 8 सालों में सिर नहीं झुकने दिया
एनडीए सरकार (NDA Government) के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने गुजरात (Gujarat) के राजकोट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि 8 साल में हमारी सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े.
UP News: देवबंद में भावुक हुए मौलाना मदनी
उत्तर प्रदेश के देवबंद (Deoband) में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सम्मेलन ( Jamiat Ulema-e-Hind) में संगठन प्रमुख महमूद मदनी ( Madani) भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बेइज्जत होकर खामोश हो जाना कोई मुसलमानों से सीखे.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर एक नजर में
Uttar Pradesh में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म
यूपी में महिलाओं से जुड़ी बेहद जरूरी खबर है. अब शाम 7 से सुबह 6 बजे तक उनसे ड्यूटी नहीं करवाई जा सकती है. यह नियम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों पर लागू होगा. योगी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.
Delhi Rajinder Nagar Bypoll : दुर्गेश पाठक होंगे 'आप' प्रत्याशी
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को उम्मीदवार बनाया है. 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुर्गेश पाठक के नाम की घोषणा की.
दिव्यांग को फ्लाइट में नहीं दी एंट्री, IndiGo पर 5 लाख का जुर्माना
एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने कुछ दिन पहले रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग को फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया था. इस पर एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
उत्तराखंड: भारी भीड़ की वजह से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्री रोके गए
शनिवार को भारी भीड़ की वजह से पुलिस और ITBP ने केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोक दिया. तीर्थयात्रियों को अब रविवार को केदारनाथ यात्रा के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी.
Amarnath Yatra 2022: RFID टैग अनिवार्य
अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लेने वाले हर यात्री के लिए RFID टैग अनिवार्य किया गया है. इसके बगैर किसी को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. RFID यानी Radio Frequency Identification टैग की मदद से हर यात्री की सही-सही लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा.
Indian Railway ने शनिवार और रविवार को कैंसल की 532 ट्रेनें
रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. रेलवे ने शनिवार और रविवार को देशभर 532 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
SIT ने कहा- लगता है आर्यन को जानबूझकर फंसाया गया
आर्यन खान के कथित ड्रग केस मामले में SIT की इंटरनल रिपोर्ट में केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पर सवालिया निशान लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, SIT ने कहा, 'ऐसा लगता है कि जांच अधिकारी किसी भी तरह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाना चाहते थे.
Swatantra Veer Savarkar फिल्म से Randeep Hooda का फर्स्ट लुक आउट
एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की अगली फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. तस्वीर में एक्टर को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. सावरकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म में रणदीप उनकी भूमिका निभाते नजर आएंगे.