टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकी मारे गए. राजस्थान चुनाव में बीजेपी का चेहरा पीएम मोदी को बनाए जाने को लेकर घमासान मच गया है. देखें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें....
कश्मीरी TV एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दोनों आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इन दोनों आतंकियों ने ही टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या की थी.
राजस्थान में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
आने वाले चुनावों खासकर राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा और कमल निशान पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार दबाब बनाए हुए हैं कि पार्टी को वसुंधरा राजे के चेहरे को सामने लाना चाहिए.
'टॉम्ब ऑफ सैंड' को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' को अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज मिला है. इसे डेजी रॉकवेल ने ट्रांसलेट किया है. यह विश्व की उन 13 पुस्तकों में शामिल थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए लिस्ट में शामिल किया गया था.
'तमिल को हिंदी की तरह आधिकारिक भाषा बनाएं'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हिंदी की तरह तमिल (Tamil) को भी आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु को राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा NEET से अलग करने की मांग भी की है.
और पढ़ें- दिल्ली: स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS का लद्दाख ट्रांसफर, पत्नी का अरुणाचल तबादला
नमक बताकर ईरान से लाई गई ₹500 करोड़ की कोकीन
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के बंदरगाह से 52 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 500 करोड़ रुपये से अधिक है. ये खेप ईरान के मुंद्रा बंदरगाह से नमक बताकर लाई गयी थी.
कांग्रेस में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बरकरार
राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवारोंको लेकर शनिवार तक फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का नाम ही तय हो पाया है.
दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश होने के आसार
राजधानी में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
पटाखों से नहीं, बायोमास से खराब हुई है राजधानी की हवा
दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) के कारणों को समझने के लिए IIT दिल्ली ने एक स्टडी की. स्टडी में पाया गया है कि 'पटाखे नहीं, बल्कि बायोमास (Biomass) जलाने से दिल्ली में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हुई है.'
और पढ़ें- पाकिस्तान की झल्लाहट, Yasin Malik की सजा के खिलाफ संसद में प्रस्ताव पारित
असम में बाढ़ से अब तक 30 लोगों की मौत
असम में बाढ़ के कारण गुरुवार को दो और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में बाढ़ और भूस्खलनों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. राज्य के सात जिलों में बाढ़ से 5.61 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. एक सरकारी बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है.
IPL फाइनल में 800 का टिकट 8 हजार में
IPL के पंद्रहवें सीजन का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL का फाइनल मैच इस साल गुजरात टाइटंस और राजस्थान या बेंगलुरू में से जीतने वाली टीम के बीच होगा. स्टेडियम जाकर IPL फाइनल देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए से शुरू होता है. इसके लिए फैंस ब्लैक में 8000 रुपए तक देने को तैयार हैं. 1500 रुपए वाली टिकट 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है.