News Headlines Today: Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
1. दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और जिम
दिल्ली (Delhi) में स्कूल, कॉलेज और जिम खोले जाने का फैसला लिया गया है. फ़िलहाल नाइट कर्फ़्यू नहीं हटेगा. हालांकि कर्फ़्यू लगने के समय को रात 10 बजे से बढ़ाकर रात 11 बजे कर दिया गया है. सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ़्यू रहेगा. सभी दफ़्तर अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे.
2. CM योगी ने गोरखपुर सीट से भरा नामांकन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर विधानसा सीट से अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
3. अखिलेश - जयंत के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ थाना दादरी में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की घटना हुई.
4. विधानसभा चुनावों के बाद बनेगी MSP पर कमेटी, राज्यसभा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar In Rajyasabha ) ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संबंध में एक समिति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद समिति गठित करने को कहा है.
5. Owaisi पर हमला करने वाले आरोपियों के सपोर्ट में उतरी हिंदू सेना
Asaduddin Owaisi पर हमला करने वाले आरोपियों को हिंदू सेना ने सपोर्ट किया है. कहा गया है कि उनको सम्मानित किया जाएगा और कानूनी मदद भी दी जाएगी.
6. ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के बाद उन्हें दी गई Z कैटेगरी की सुरक्षा
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे.
7. 'समाजवादी झूठ एक पल भी टिक नहीं सकता'- पीएम मोदी
वर्चुएल रैली में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी झूठ एक पल भी टिक नहीं सकता. यहां उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष की तरफ से वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैलाया गया था. बावजूद इसके लोगों ने वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण अभियान को तेज किया.
8. लखनऊ की 4 सीटें बढ़ा रहीं अखिलेश यादव की मुश्किलें
टिकटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर पार्टी के बागियों ने निर्दलीय पर्चा भरकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मोहनलाल गंज, मलिहाबाद, सरोजनी नगर और बीकेटी ये चारों सीटें लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं.
9. केंद्रीय कर्मचारियों को DA पर मिलने वाली है अच्छी खबर
केंद्रीय कर्मचारियों को साल की पहली छमाही के महंगाई भत्ता यानी DA और पेंशनर्स को महंगाई राहत यानी DR में बढ़ोतरी का इंतजार है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो होली से पहले सरकार DA और DR में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
10. अंबानी से आगे निकले अडानी, बन गए एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर
दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट का शीर्ष अरबपतियों की दौलत पर बड़ा असर हुआ है. अडानी समूह के गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर (Asia's Richest Person) बन गए हैं. वह मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ कर दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं.