Nainital Ropeway rescue: नैनीताल में रोपवे से सफर कर रहे 12 यात्रियों को जान उस वक्त संकट में आ गई, जब तकनीकी खराबी के चलते रोपवे ट्रॉली 150 फीट ऊपर अचानक बीच में ही अटक गई. जिसके बाद रोपवे में मौजूद लोगों ने हड़कंप मच गया. रोपवे में 6 विदेशी समेत 12 लोग सवार थे. जिसके बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) लोगों को सुरक्षित नीचे निकाला, लेकिन इस रेस्क्यू में परेशानी आई और लोगों को नीचे उतारने में करीब 1 घंटे का वक्त लग गया.
केएमवीएन मैनेजमेंट की टीम ने रस्सी के सहारे सभी पर्यटकों (Tourists rescue) को सुरक्षित निकाला. ये सभी बच्चों के साथ रोपवे से स्नोव्यू जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक रोपवे की ट्रॉली, स्टेशन से लगभग सौ मीटर दूरी पर पहुंची ही थी कि ट्रॉली अटक गई.
रोपवे रुकने पर ट्रॉली में सवार टेक्नीशियन ने जांच की तो पता चला कि बैरिंग टूटी हई है. इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए ट्रॉली को रोक दिया गया.
यहां भी क्लिक करें: Raichur Car Accident: तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार फिर 3 लड़कियों को हवा में उड़ाया
बात दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित रोपवे की ट्रॉली फरवरी 2019 में भी 10 यात्रियों को लेकर घंटे भर तक हवा में अटकी रही थी. बाद में रोपवे प्रबंधन ने किसी तरह रस्सी और अन्य उपकरणों की मदद से ट्रॉली में फंसे सैलानियों को जमीन पर सुरक्षित उतार लिया था.