अयोध्या (Ayodhya) में व्यापारी और साधु आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि रामपथ पर दुकानों के निर्माण(construction of shops) को लेकर दोनों पक्षों में ये विवाद हुआ. दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस(police) प्रशासन एक्शन में आ गया. पूरे इलाके में जवानों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. व्यापारी धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि 15 नागा साधु और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi )के 5 महंत उनकी दुकान में घुसे, मारपीट की और लूटपाट की.
ये भी देखे: BSF के बाद अब CISF की भर्ती में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट
5 संतों और 15 नागा साधुओं के खिलाफ मामला दर्ज
व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने हनुमानगढ़ी के 5 संतों और 15 नागा साधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़े: 'मुंबई में नहीं लगने देंगे बागेश्वर बाबा का दरबार...', कांग्रेस चीफ ने CM शिंदे को लिख