अगर आप बाइक(bike) चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. देश में ट्रैफिक (traffic) के नियम में अब और सख्त हो गये हैं. नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अगर आप मोटरसाइकिल (Motorcycle) या फिर स्कूटर चलाते समय हेलमेट पट्टी नहीं पहनते हैं तो आप पर नियम 194डी एमवीए के तहत 1,000 रुपये का चालान लगेगा. इसके साथ ही अगर आपका हेलमेट(helmet) खराब है यानी वह बीआईएस के बिना है और आपने इस तरह का हेलमेट पहन रखा है जो नियम के मुताबिक नहीं है तो भी आपको 1,000 रुपये चालान के रूप में देने होंगे.
ये भी देखे:प्रभावित परिवारों को बिजली, पानी के बिलों में 6 महीने की छूट
ट्रैफिक नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
बता दें हेलमेट पहनने के बाद भी अगर आप नए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का चालान देना पड़ सकता है. देशभर में सड़क हादसों (road accidents)को रोकने के लिए सरकार की तरफ से ट्रैफिक नियमों को सख्त (hard)किया जा रहा है.
ये भी पढ़े:क्रेन से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन क्षतिग्रस्त...बाल-बाल बचे सभी यात्री